GDP क्या है और कैसे calculate किया जाता है?

इस लेख में हम GDP क्या है और इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है, यह जानेंगे. इस लेख के अगले भागों में हम NNP,NDP, GNP,GDP, NNPFC, NNPMP एक दूसरे से कैसे भिन्न हैं, इसके बारे में चर्चा करेंगे. GDP at constant price और GDP at current price, ये सब क्या है, इसकी भी चर्चा करेंगे.




GDP (full form: Gross Domestic Product) का मतलब (definition/meaning) ?

>>वे सभी चीजें जो देश के अन्दर …mind it…देश के अन्दर (domestic)….उत्पादित की जाती हैं, उनका आर्थिक मूल्य (money value) 
>>domestic means within country.
>>सभी चीजों से मतलब गुड्स and सर्विसेज दोनों.

GNP (Gross National Product) का मतलब?

>> वे सभी चीजें जो देश के अन्दर उत्पादित की जाती हैं PLUS income जो बाहर से abroad से आई हों, उनका आर्थिक मूल्य (money value). जैसे कैलाश खेर विदेश में अमेरिका जाकर जो पैसा हमारे देश भारत में लाये = counted in GNP… दूसरी ओर, राहत फतेह अली खान भारत देश में गाकर कमाए हुए पैसे पकिस्तान भेजते हैं जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण हो सके, इस कमाए हुए पैसे को हमें इंडिया के GNP में से घटाना होगा (जबकि पाकिस्तान उसे अपने जीएनपी में काउंट करेगा).

उसी तरह अमेरिका अपने देश का GNP count करते वक़्त कैलाश खेर द्वारा कॉन्सर्ट में कमाए हुए पैसे को total GNP से घटा देगा.

अब हम खुद से GNP का एक देसी फार्मूला बनाना चाहें तो क्या होना चाहिए?

Gross National production=देश के अन्दर जो सभी चीजें उत्पादित की जाती हैं उनका money value+ बाहर से आने वाली Incoming money– बाहर जाने वाली outgoing money.
या …
GNP = GDP + बाहर से आने वाली Incoming money– बाहर जाने वाली outgoing money.

 

GDP को किन विधियों द्वारा calculate किया जाता है?

GDP को तीन विधियों द्वारा calculate किया जाता है….

a) Expenditure method of counting GDP

इसके अंतर्गत हम उन सभी पैसों को जोड़ते हैं जो हमारे  द्वारा खर्च किये जाते हैं.

मगर इसको एक technical formula में कैसे form करें? खुद से पूछिए.



 

expenditure method - GDP क्या है और कैसे calculate किया जाता है?

 

#Consumption (C) उपभोग by आम जनता= 

>>जैसे आप और आपके दोस्त बिग बाज़ार में लौलिपोप खरीद कर खा रहे हैं, उसका खर्च जोड़ा जायेगा.

>>मैं आपका सेकंड हैण्ड बाइक खरीद लेता हूँ. क्या यह consumption में गिना जायेगा? नहीं. क्योंकि यही बाइक दुबारा produce नहीं होने वाला….we need first price of a good.

consumption gdp - GDP क्या है और कैसे calculate किया जाता है?

 

जब आपने वह बाइक 10 साल पहले 30 हज़ार में ख़रीदा था तो हम लोगों ने उस साल के देश के GDP में इस amount को गिना था. इसीलिए इसके मूल्य को GDP count करते समय दुबारा नहीं गिना जायेगा.

अब मैं आपके बाइक को ऑटो डीलर (जिसने कमीशन में एक हजार रूपया पाया) से खरीदता हूँ तो क्या यह देश के GDP में count होगा? …हाँ होगा :p ….ऐसा इसलिए क्योंकि उसने अपना सर्विस मुझे बेचा. जब-जब वह कोई सेकंड हैण्ड प्रोडक्ट बेचेगा, यद्यपि अवश्य कोई नए प्रोडक्ट का सृजन नहीं होगा मगर हर बार नए सर्विस का वह सृजन जरुर करेगा.

मगर उस स्थिति में क्या होगा जब वह डीलर कमीशन में प्राप्त किये हुए एक हज़ार रुपये को अपने खर्चे के लिए खर्च करेगा? जैसे यदि उसे हज़ार रुपये इलेक्ट्रिसिटी बिल भरनी है तो क्या हम यह निष्कर्ष निकालें कि —

वह हज़ार रूपया एक जगह से दूसरी जगह गया इसीलिए हमारा GDP वही रहेगा = 1000 रु……?

नहीं…

GDP = वे सभी चीजें (goods+services) जो देश के अन्दर …mind it…देश के अन्दर (domestic)….उत्पादित की जाती हैं, उनका आर्थिक मूल्य (money value) 

इसीलिए ब्रोकेज सर्विस 1000 रु. अलग से count होगा और इलेक्ट्रिसिटी बिल का 1000 रु. अलग से.

=> GDP= 1000 रु. ब्रोकेज+1000 रु. इलेक्ट्रिसिटी बिल= 2000 रु.

इलेक्ट्रिसिटी बिल कंपनी अपने प्यून को 1000 रु. वेतन देगी. तो वेतन भी अलग से GDP में count होगा.

Now,

GDP= 1000 रु. ब्रोकेज+1000 रु. इलेक्ट्रिसिटी बिल + 1000 रु. = 3000 रु.

 

#Investment (I)=

लोग जो बैंक में पैसे डालते हैं, शेयर मार्किट में पैसे लगते हैं etc…

# Government spending (G)=

सरकार स्टाफ को सैलरी देती है, सैन्य सामानों को खरीदती है, सरकारी बिल्डिंगों पर खर्च…..इत्यादि

# Export and Import [X and M]=

वे पैसे जो निर्यात से पाते हैं, उन्हें जोड़ा जायेगा

क्या आपको याद है, GDP का मतलब वे सभी चीज जो देश के अन्दर …mind it…देश के अन्दर (domestic)….उत्पादित की जाती हैं, उनका आर्थिक मूल्य (money value) ….. इसीलिए यदि हम import करते हैं यानी दूसरे देश से कुछ खरीदते हैं तो  उसे GDP से घटाया जायेगा क्योंकि बाहर से लिया गया सामान देश के अन्दर produce नहीं हुआ है.

So what would be our desi formula??

GDP = Consumer+Investor+Government + (eXporter – iMporter)

किताबी formula है …

GDP(Expenditure)=C+I+G+(X-M)

 

b) Income method of counting GDP 

इसके अंतर्गत आप सभी की आय (income) को गिनोगे. मगर कुछ ऐसे लोग होंगे जो अपना बिज़नस उधार से चला रहे हों, या किसी को देर से payment मिल रहा हो ….इसीलिए यह विधि टिकाऊ नहीं होती.



c) Production method of counting GDP 

उन सभी चीजों का आर्थिक मूल्य जो उत्पादित होती हों….(value added at each stage)

  1. किसान गेहूँ उत्पादित करता है और 100 kg2000 रु. में बेचता है.
  2. आंटे के मिल ने उसे खरीद लिया, इसको पीसा और किसी bakery वाले को 2500 रु. में बेच दिया. (पिछली खरीद से +500 रु. added )
  3. Bakery वाले ने उसका ब्रेड बनाया, बिस्कुट बनाया….और हमें बेच दिया…@ 3500 रु. में (पिछली खरीद से +1000 रु. added)

तो कुल GDP क्या हुआ?

2000+2500+3500= 8000 रु. ????  न …न  …आपको value added  देखना है.
इसीलिए, कुल आर्थिक मूल्य (money value) = 2000+500+1000=3500.

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें