युग्म शब्द (श्रुतिसमभिन्नार्थक) हिंदी व्याकरण
Compound Words (Synonyms) Hindi Grammar
(1) अभय-उभय शब्द-युग्म का सही अर्थ हैं?
(A) निर्भय-दोनों
(B) हवा-अग्नि
(C) पढ़ना-पढ़ाना
(D) दोनों-निर्भय
उत्तर- (A)
(2) ‘अलि-अली’ शब्द-युग्म का सही अर्थ हैं?
(A) कंधा-हिस्सा
(B) भौंरा-सखी
(C) दमन-दामन
(D) दसन-दर्शन
उत्तर- (B)
(3) युग्म-शब्द की कौन सी जोड़ी सही हैं?
(A) न्याय-अन्याय
(B) धरा-पृथ्वी
(C) अचल-अचला
(D) मान-सम्मान
उत्तर- (C)
(4) ‘दिन-दीन’ शब्द-युग्म का सही अर्थ हैं?
(A) दिवस-गरीब
(B) गरीब-दिवस
(C) सुबह-गरीब
(D) दोपहर-गरीब
उत्तर- (A)
(5) सही अर्थवाला शब्द-युग्म कौन-सा हैं?
(A) आकर-आकार = खान-आकृति
(B) कुल-कूल = वंश-शीतल
(C) निर्जर-निर्झर = शून्रू -झरना
(D) शर-सर = बाण-भला आदमी
उत्तर- (A)
(6) चिर/चीर का अर्थ क्या हैं?
(A) नया/पुराना
(B) किला/कास
(C) पुराना/कपड़ा
(D) चर/अचर
उत्तर- (C)
(7) ”मंदिर-मंदिरा” युग्म का उपयुक्त अर्थ वाला युग्म कौन सा होगा?
(A) पूजाघर-पुजारी
(B) घर-सवारी
(C) गुफा-बड़ा गुफा
(D) देवालय-अश्वशाला
उत्तर- (D)
(8) ”निम्न में से कौन सा ‘आधि-व्याधि’ शब्द-युग्म में आधि का अर्थ हैं?
(A) मानसिक कष्ट
(B) आधा
(C) पागलपन
(D) अधकपारी जैसे रोग
उत्तर- (A)
(9) सकल-शकल का अर्थ क्या होता हैं?
(A) कला और कृति
(B) सन् और संवत्
(C) संपूर्ण और अंश
(D) सबल और निर्बल
उत्तर- (C)
(10) ‘अनिल-अनल’ शब्द युग्म का सही अर्थ हैं?
(A) आग-हवा
(B) हवा-आग
(C) हवा-जंगल
(D) जंगल-आग
उत्तर- (B)
(11) श्रुतिसम शब्द-युग्म की भिन्न अर्थ वाली सही जोड़ी को पहचानिए?
(A) कूल-कूल
(B) रात्रि-निषा
(C) अभिलाषा-इच्छा
(D) किरण-रश्मि
उत्तर- (A)
(12) श्रुति सम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिए?
(A) अपेक्षा-उपेक्षा
(B) संसार-जगत
(C) शाम-संध्या
(D) दिन-दिवस
उत्तर- (A)
(13) शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए-
अम्बुज-अम्बुद
(A) कमल-बादल
(B) जल-कमल
(C) समुद्र-कमल
(D) बादल-समुद्र
उत्तर- (A)
(14) शब्द-युग्म ‘यदा-कदा’ के सही अर्थ युग्म का चयन कीजिए?
(A) जब-तब
(B) कब-तब
(C) जब-कब
(D) कब-जब
उत्तर- (C)
(15) ‘नियत-नीयत’ शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए?
(A) इरादा-भाग्य
(B) इरादा-निश्चित
(C) निश्चित-इरादा
(D) भाग्य-निश्चित
उत्तर- (C)
(16) ‘चर्म’ शब्द का समभिन्नार्थक क्या हैं?
(A) चरम
(B) चमड़ा
(C) चित्र
(D) अंतिम
उत्तर- (A)
(17) ‘गाड़ी-गाढ़ी’ शब्द युग्म के लिए सही अर्थ-युग्म चुनें?
(A) यान-गहरी
(B) गहरी-यान
(C) गिरी-निकाली
(D) निकाली-गिरी
उत्तर- (D)
(18) शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यक के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए?
(A) तड़-कीचड़
(B) तक-पलंग
(C) पयप्ति-पलंग
(D) समग्र-पीड़क
उत्तर- (B)
(19) ‘शंकर-संकर’ शब्द युग्म का सही अर्थ हैं?
(A) शिव-मिश्रित जाति का
(B) मिश्रित-शिव
(C) सारा-शिव
(D) शिव-सारा
उत्तर- (A)
(20)’बड़ाई-बढ़ाई’ शब्द युग्म का सही अर्थ है?
(A) प्रशंसा-बढ़ोतरी
(B) महानता-कारपेन्टर
(C) सम्मान-तक्षक
(D) खुशामद-आमद
उत्तर- (A)
(प्र. सं. 21-42 तक) सभी प्रश्नों के शब्द युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
(21) अन्तर-अनन्तर
(A) भिन्नता-बाद में
(B) दूरी-निकटता
(C) मतभेद-मतैक्य
(D) अन्तःकरण-ईर्ष्या
उत्तर- (A)
(22) अम्बुज-अम्बुधि
(A) बादल-कमल
(B) समुद्र-बादल
(C) कमल-समुद्र
(D) भ्रमर-मकरन्द
उत्तर- (C)
(23) अगम-आगम
(A) दुर्लभ-उत्पत्ति
(B) शास्त्र-शास्त्री
(C) उत्पत्ति-दुर्लभ
(D) स्वानुभूत-अनजान
उत्तर- (A)
(24) अभियुक्त-अभ्युक्ति
(A) वादी-प्रतिवादी
(B) टिप्पणी-अपराधी
(C) अपराधी-टिप्पणी
(D) अभ्यर्थी-नियोक्ता
उत्तर- (C)
(25) अमित-अमीत
(A) बहुत-शत्रु
(B) शत्रु-मित्र
(C) पर्याप्त-अधिक
(D) अधिक-न्यून
उत्तर- (A)
(26) अमूल-अमूल्य
(A) अनमोल-बिना जड़ का
(B) बेजड़-अनमोल
(C) सूखा दूध-निःशुल्क
(D) बहुमूल्य- अल्पमूल्य
उत्तर- (B)
(27) आभास-अभ्यास
(A) दृश्य-परिश्रम
(B) अनुभूति-कसरत
(C) भ्रम-आदत
(D) छाया-प्रतिछाया
उत्तर- (C)
(28) आसन-आसन्न
(A) योग-ध्यान
(B) निकट-दूर
(C) चटाई-बिछाया हुआ
(D) बिछौना-निकट आया हुआ
उत्तर- (D)
(29) आचार-आचार्य
(A) प्रकृति-पुरुष
(B) शिक्षक-स्वभाव
(C) रीति-व्यवहार-विद्वान
(D) अनुष्ठान-कथावाचक
उत्तर- (C)
(30) ईशा-ईषा्य
(A) महान-तपस्वी
(B) परोपकारी-प्रभुत्व
(C) त्याग-ऐश्वर्य
(D) ऐश्वर्य-हल की लम्बी लकड़ी
उत्तर- (D)
(31) उपल-उत्पल
(A) ओला-कमल
(B) ऊपरी-पानी
(C) जवाब-वर्षा
(D) कमल-शैवाल
उत्तर- (A)
(32) कंकाल-कंगाल
(A) अस्थिपंजर-दरिद्र
(B) कर्कश-भिखारी
(C) अकिंचन-बेइमान
(D) दरिद्रता-तुच्छत
उत्तर- (A)
(33) कृतज्ञ-कृतघ्न
(A) उपकार मानने वाला-उपकार न मानने वाला
(B) उपकारी-अपकारी
(C) अपकारी-उपकारी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(34) कटिबद्ध-कटिबन्ध
(A) करधनी-तैयार
(B) तटबंध-कटुत्व
(C) तैयार-कमरबंद
(D) कटुत्व-तटबंध
उत्तर- (C)
(35) केश-केस
(A) मामला-घोड़े की गर्दन के बाल
(B) केसर-कस्तूरी
(C) हल्दी-दूब
(D) बाल-मुकदमा
उत्तर- (D)
(36) गृह-ग्रह
(A) निवास-कक्षा
(B) नक्षत्र-मगरमच्छ
(C) घर-नक्षत्र
(D) घड़ियाल-तारागण
उत्तर- (C)
(37) चित्त-चित
(A) दुविधा-थका हुआ
(B) पराजित-अंतःकरण
(C) चंचल-पराजित
(D) मन-पीठ के बल पड़ा हुआ
उत्तर- (D)
(38) द्वार-द्वारा
(A) प्रवेश-निकास
(B) घर-गृहस्थ
(C) माध्यम-पत्नी
(D) दरवाजा-माध्यम
उत्तर- (D)
(39) नारी-नाड़ी
(A) मादा-कमरबन्द (करधनी)
(B) महिला-जल निकास
(C) स्त्री-नब्ज
(D) एक प्रकार का साग-बथुआ
उत्तर- (C)
(40) परुष-पुरुष
(A) कायर-निडर
(B) कठोर-आदमी
(C) निर्भय-बलवान
(D) लचीला-बहादुर
उत्तर- (B)
युग्म शब्द (श्रुतिसमभिन्नार्थक) हिंदी व्याकरण MCQ
(41) प्रहार-परिहार
(A) आक्रमण-अपनाना
(B) हमला-रक्षा करना
(C) मारना-त्यागना
(D) उत्पीड़न-प्रतिज्ञा
उत्तर- (C)
(42) सम-शम
(A) उचित-अनुचित
(B) समान-संयम
(C) सुधार-उपचार
(D) साधना-बराबर
उत्तर- (B)
(43) ‘अम्बर-अम्बार’ युग्म का सही अर्थ है?
(A) अमर-अमराई
(B) वस्त्र-अत्यधिक
(C) आकाश-एक फल विशेष
(D) कपड़ा-सिलाई
उत्तर-(C)
(44) ‘धात्र-धात्री’ शब्द युग्म का सही अर्थ वाला विकल्प पहचानिए?
(A) बर्तन-माता
(B) आकाश-धरती
(C) तम्बाकू-रस कलश
(D) झण्डा-धारण करने वाला
उत्तर-(A)
(45) ‘नौटंकी-नौटंका’ शब्द युग्म का सही अर्थ क्या हैं?
(A) ड्रामा-अभिनेता
(B) लोकनाट्य-अत्यन्त हल्का
(C) संगीत-धूर्तता
(D) दिखावा-पहनावा
उत्तर- (B)
(46) ‘इति-ईति’ शब्द युग्म का सही अर्थ है?
(A) समाप्त-शुभ
(B) प्रारम्भ-विघ्न
(C) विघ्न-समाप्त
(D) समाप्त-विघ्न
उत्तर-(D)
(47) ‘कुच-कूच’ शब्द युग्म का सही अर्थ है?
(A) उरोज-सेना
(B) सेना-स्तन
(C) उरोज-प्रस्थान
(D) स्तन-कली
उत्तर- (C)
(48) ‘सम-शम’ शब्द का सही अर्थ वाला युग्म है?
(A) शान्ति-चावल
(B) शान्ति-मोक्ष
(C) चावल-शान्ति
(D) समान-मोक्ष
उत्तर- (D)
(49) ‘भवन – भुवन’ का सही युग्म है?
(A) संसार-घर
(B) मकान-संसार
(C) जग-सदन
(D) गृह-महल
उत्तर- (B)
(50) ‘प्रसाद प्रासाद’ शब्द-युग्म का सही अर्थ क्या होगा?
(A) महल-अनुग्रह
(B) ईश्वर को अर्पित भोग-प्रसन्नता
(C) कृपा-महल
(D) निर्मलता-विशालता
उत्तर- (A)
(51) कौन से शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है?
(A) अनिष्ट-अनिष्ठ = बुरा-निष्ठाहीन
(B) अचल-अचला = पर्वत-नारी
(C) अंश-अंस = हिस्सा-कंधा
(D) तरंग-तुरंग = लहर-घोड़ा
उत्तर- (B)
(52) किस क्रमांक में ‘भीति-भित्ति’ शब्द-युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) डर-दीवार
(B) आकाश-भय
(C) डर-नौकर
(D) धरती-भय
उत्तर- (A)
(53) किस क्रमांक में ‘प्रसाद-प्रासाद’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) फल-कृपा
(B) कृपा-पूजा की सामग्री
(C) कृपा-महल
(D) महल-महानता
उत्तर- (C)
(54) किस क्रमांक में ‘परिमाण-परिणाम’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) दूरी-फल
(B) मात्रा-नतीजा
(C) दूरी-मोटाई
(D) मात्रा-दूरी
उत्तर- (B)
(55) किस क्रमांक में ‘आदि-आदी’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) पूर्व-अन्त
(B) अभ्यस्त-वगैरह
(C) अन्त-प्रारम्भ
(D) प्रारम्भ-अभ्यस्त
उत्तर- (A)
(56) किस क्रमांक में ‘कृति-कृती’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) कर्म-रचना
(B) रचना-करने वाला
(C) किया गया-कर्म
(D) रचना-रम्य
उत्तर- (B)
(57) किस क्रमांक में ‘कटक-कंटक’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) सेना-काँटा
(B) सवारी-सेना
(C) काँटा-कडा
(D) द्वीप-सेना
उत्तर- (A)
(58) किस क्रमांक में ‘श्वेत-स्वेद’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) सफेद-स्वच्छ
(B) सफेद-पसीना
(C) स्वच्छ-धुधँला
(D) पसीना-उज्ज्वल
उत्तर- (B)
(59) किस क्रमांक में ‘कुल-कूल’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) परिवार-योग
(B) परिवार-ढंग
(C) किनारा-ठंडा
(D) वंश-किनारा
उत्तर- (D)
(60) किस क्रमांक में ‘कुंतल-कुंडल’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) सेना-कुंडली
(B) कुंभ-हाथी
(C) केश-कर्णाभूषण
(D) हाथी-साँप
उत्तर- (C)
युग्म शब्द (श्रुतिसमभिन्नार्थक) हिंदी व्याकरण MCQ
(61) किस क्रमांक में ‘क्षति-क्षिति’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) धरती-हवा
(B) हानि-आकाश
(C) समूह-हानि
(D) हानि-पृथ्वी
उत्तर- (D)
(62) ‘ग्रंथ-ग्रंथी’ शब्द युग्म का सही अर्थ है?
(A) पुस्तक-वेदपाठी
(B) किताब-सिखगुरु
(C) पुस्तक-गाँठ
(D) किताब-लेखक
उत्तर- (B)
(63) सही अर्थ युक्त शब्द-युग्म नहीं है?
(A) सर्ग-अध्याय, स्वर्ग-देवलोक
(B) अवधान-सावधान, अवदान-मनोयोग
(C) इंदु-चन्द्रमा, इन्द्र-सुरपति
(D) यम-मृत्यु के देवता, याम-प्रहर
उत्तर- (B)
(64) ‘आहुत-आहूत’ युग्म शब्द का उपयुक्त अर्थ है?
(A) यज्ञ-हवन
(B) हवन सामग्री-बुलाना
(C) हवन सामग्री-हवन
(D) बुलाना-हवन सामग्री
उत्तर- (B)
(65) ‘सम-शम’ युग्म का सही अर्थ वाला युग्म है?
(A) शांति-चावल
(B) शांति-मोक्ष
(C) चावल-शांति
(D) समान-मोक्ष
उत्तर- (D)
(66) ‘कुच-कूच’ युग्म का सही अर्थ है?
(A) उरोज-सेना
(B) सेना-स्तन
(C) उरोज-प्रस्थान
(D) स्तन-काली
उत्तर- (C)
(67) ‘इति-ईति’ युग्म का सही अर्थ है?
(A) समाप्त-शुभ
(B) प्रारम्भ-विघ्न
(C) विघ्न-समाप्त
(D) समाप्त-विघ्न
उत्तर- (D)
(68) किस क्रमांक में ‘सूत-सुत’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) सारथी-पुत्र
(B) सारथी-धागा
(C) धागा-घोड़ा
(D) पुत्र-सूई
उत्तर- (A)
(69) विनय पूर्वक किया गया हठ है?
(A) अनुरोध
(B) विनम्रता
(C) अनुबोध
(D) आग्रह
उत्तर- (A)
(70) अकर-आकर का क्रमश: सही अर्थ है?
(A) करने योग्य-खजाना
(B) न करने योग्य-खान
(C) पहाड़-सूर्य
(D) देवता-जल
उत्तर- (B)
(71) समश्रुत शब्द ‘पृथा-प्रथा’ का किस क्रम में सटीक अर्थ है?
(A) कुंती-रीति
(B) अलग-रिवाज
(C) नाम-ढाल
(D) अलग-विलग
उत्तर- (A)
(72)‘अन्न-अन्य’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद का चयन कीजिए?
(A) अनाज-अतिरिक्त
(B) दूसरा-धान
(C) अनाज-दूसरा
(D) अनाज-तीसरा
उत्तर- (C)
(73) ‘कच-कुच-कूच’ का क्रमश: सही अर्थ प्रकट करने वाला शब्द युग्म है?
(A) प्रस्थान-बाल-स्तन
(B) बाल-स्तन-प्रस्थान
(C) स्तन-बाल-प्रस्थान
(D) बाल-प्रस्थान-स्तन
उत्तर- (B)
(74) कौन-सा क्रम ठीक नहीं है?
(A) प्रमाण-सबूत, परिमाण-मात्रा
(B) प्रसाद-भेंट, प्रासाद-नींव
(C) लक्ष-लाख, लक्ष्य-उद्देश्य
(D) गज-हाथी, गज-माप
उत्तर- (B)
(75) ‘आधि-आधी’ समश्रुत शब्दों का क्रमश: सही अर्थ किस क्रम में है?
(A) प्रारम्भ-अन्त
(B) पूर्व-पश्चात्
(C) शारीरिक कष्ट-मानसिक कष्ट
(D) मानसिक कष्ट-भाग या दो टुकड़े
उत्तर- (D)
(76) किस क्रमांक में ‘अनल-अनिल’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) पानी-सूर्य
(B) अग्नि-हवा
(C) अग्नि-पानी
(D) आकाश-आग
उत्तर- (B)
(77) किस क्रमांक में ‘अवलम्ब-अविलम्ब’ शब्द युग्म का सही अर्थ भेद है?
(A) सहारा-शीघ्र
(B) तुरंत-सहारा
(C) सहारा-आश्रम
(D) शीघ्र-आश्रित
उत्तर- (A)
(78) किस क्रम में सही मेल नहीं है?
(A) ग्रह-दशा, गृह-घर
(B) चिर-बहुत समय, चीर-वस्त्र का खण्ड
(C) तरणि-सूर्य, तरणी-नाव
(D) मात्र-केवल, मातृ-माता
उत्तर- (A)
(79) किस क्रम में सही मेल है?
(A) अंस-सूर्य, अंश-कंधा
(B) छात्र-छत्रा, छत्ता-क्षत्रिय
(C) तुरंग-घोड़ा, तरंग-लहर
(D) प्रसाद-मंदिर, प्रासाद-कृपा
उत्तर- (C)
(80) किस शब्द युग्म में सही अर्थ भेद नहीं है?
(A) अवलंब-अविलम्ब = सहारा और बिना रुके
(B) आसन्न-आसन = निकट और बैठने का स्थल
(C) अलि-आली = सखी और भँवरा
(D) अतल-अतुल = गहरा और बड़ा काफी
उत्तर- (C)
(81) ‘उत्पात-उत्पाद्’ का सही युग्म है?
(A) उपद्रव-उत्पन्न वस्तु
(B) उत्पन्न वस्तु-खौलना
(C) उत्पन्न वस्तु-उपद्रव
(D) उपद्रव-सामग्री
उत्तर- (A)
(82) ‘कक्षा-कुक्षी’ का सही युग्म है?
(A) श्रेणी-कोख
(B) श्रेणी-स्तन
(C) कोख-श्रेणी
(D) कोख-आईना
उत्तर- (A)
(83) ‘कुट-कूट’ का सही युग्म है?
(A) घर-दानी
(B) घर-पर्वत
(C) पर्वत-घर
(D) घर-तैयार
उत्तर- (C)
(84) ‘उत्पल-उपल’ का सही युग्म है?
(A) कमल-तकिया
(B) कमल-सुन्दर
(C) कमल-पत्थर
(D) पत्थर-कमल
उत्तर- (C)
(85) ‘कृमि-कर्मी’ का सही युग्म है?
(A) कीड़ा-काम
(B) कर्मचारी-कीड़ा
(C) कीड़ा-कर्मचारी
(D) कर्मचारी-साधन
उत्तर- (C)
(86) ‘कृपण-कृपाण’ का सही युग्म है?
(A) कंजूस-जंगल
(B) कंजूस-तलवार
(C) तलवार-कंजूस
(D) तलवार-थका हुआ
उत्तर- (B)
(87) ‘करी-कीर’ का सही युग्म है?
(A) हाथी-तोता
(B) तोता-हाथी
(C) हाथी-धनुष
(D) हाथी-मृगचर्म
उत्तर- (A)
(88) ‘काष्ठ-काष्ठा’ का सही युग्म है?
(A) लकड़ी-मर्यादा
(B) लकड़ी-सीमा
(C) सीमा-लकड़ी
(D) सीमा-हथौड़ा
उत्तर- (A)
(89) ‘गर्म-घर्म’ का सही युग्म है?
(A) धूप-तप्त
(B) तप्त-धूप
(C) तप्त-गड्डा
(D) तप्त-लम्बा चिट्ठा
उत्तर- (B)
(90) ‘ग्रन्थि-ग्रन्थ’ का सही युग्म है?
(A) पुस्तक-गाँठ
(B) पुस्तक-ज्ञान
(C) गाँठ-पुस्तक
(D) पुस्तक-नक्षत्र
उत्तर- (C)
(91) ‘जगत्-जगत’ का सही युग्म है?
(A) संसार-कुएँ का चबूतरा
(B) संसार-भाग्य
(C) कुएँ का चबूतरा-संसार
(D) संसार-चौराहा
उत्तर- (A)
(92) ‘तनु-तनू’ का सही युग्म है?
(A) पतला-तिनका
(B) पतला-पुत्र
(C) पुत्र-पतला
(D) तिनका-दीपक
उत्तर- (B)
(93) ‘डाँट-डाट’ का सही युग्म है?
(A) फटकार-टेक
(B) टेक-फटकार
(C) फटकार-मुक्ति
(D) कीचड़-टेक
उत्तर- (A)
(94)‘निर्माण-निर्वाण’ का सही युग्म है?
(A) रचना-मोक्ष
(B) मोक्ष-रचना
(C) निकास-रचना
(D) रचना-भाग्य
उत्तर- (A)
(95) ‘पाणि-पानी’ का सही युग्म है?
(A) जल-गिरावट
(B) हाथ-जल
(C) जल-हाथ
(D) हाथ-जूठा
उत्तर- (B)
(96) ‘प्रवाद-प्रमाद’ का सही युग्म है?
(A) आलस्य-जनश्रुति
(B) जनश्रुति-आलस्य
(C) आलस्य-पराक्रम
(D) जनश्रुति-ताकत
उत्तर- (B)
(97) ‘लता-लत्ता’ का सही युग्म है?
(A) पत्ते-डंठल
(B) डंठल-बेल
(C) कपड़ा-बेल
(D) बेल-कपड़ा
उत्तर- (D)
(98) ‘धुरा-धूरा’ का सही युग्म है?
(A) अक्ष-धूल
(B) धूल-अक्ष
(C) अक्ष-निकास
(D) अक्ष-धारण करने वाला
उत्तर- (A)
(99) ‘सुन-सून’ का सही युग्म है?
(A) सुनना-सुन्दर
(B) सूना-सुनना
(C) सुनना-पुत्र
(D) पुत्र-सुनना
उत्तर- (C)
(100) निम्नलिखित में से ‘विद्या-विधा’ का सही अर्थ भेद कौन सा हैं?
(A) ज्ञान-ढंग
(B) ढंग-ज्ञान
(C) रीति-ज्ञान
(D) ज्ञान-विज्ञान
उत्तर- (A)