Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams 03
(71) इनमें से कौन सा संज्ञा के भेद है ?
(A)जातिवाचक
(B)व्यक्तिवाचक
(C)भाववाचक
(D)इनमें से सभी
Answer- (D)
(72) इनमें से भाववाचक संज्ञा कौन सा है ?
(A)लम्बाई
(B)श्याम
(C)घर
(D)सभा
Answer- (A)
(73) इनमें से कौन सी जातिवाचक संज्ञा से भाववाचक संज्ञा बनाया गया है ?
(A)बुढ़ापा
(B)कठोरता
(C)सजावट;
(D)अपनापन
Answer- (A)
(74) इनमें से कौन सी शब्द समूहवाचक संज्ञा है ?
(A)सोना
(B)सभा
(C)मिठास
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(75) इनमें से लिंग के भेद कौन सी है ?
(A)पुंलिंग
(B)स्त्रीलिंग
(C)नपुंसकलिंग
(D)इनमें से सभी
Answer- (D)
(76) खटमल शब्द (Gender) है ?
(A)पुंलिंग
(B)स्त्रीलिंग
(C)उभयलिंग
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(77) इनमें से कौन सी शब्द पुंलिंग है ?
(A)गिलास
(B)अदालत
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(78)पेंसिल शब्द (Gender) है ?
(A)पुंलिंग
(B)स्त्रीलिंग
(C)उभयलिंग
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(79) इनमें से कौन सी शब्द स्त्रीलिंग है ?
(A)खाट
(B)घड़ा
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(80) इनमें से कौन सी शब्द कर्मकारक है ?
(A)पेड़ से फल गिरा।
(B)मैंने हरि को बुलाया।
(C)लड़का पेड़ से गिरा।
(D)हरि मोहन को रूपये देता है।
Answer- (B)
Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams 03
(81) सर्वनाम के कितने भेद होते है?
(A)15
(B)11
(C)10
(D)18
Answer- (B)
(82) धातु के कितने भेद होते है?
(A)5
(B)9
(C)2
(D)6
Answer- (C)
(83)श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?
(A)अकर्मक क्रिया
(B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(84) अर्थ के अनुसार संयुक्त क्रिया के कितने भेद होते है?
(A)99
(B)90
(C)80
(D)97
Answer- (A)
(85) इनमें से कौन सी शब्द कालवाचक अव्यय है ?
(A)अब से ऐसी बात नहीं होगी।
(B)वह कहाँ जायेगा ?
(C)सोहन उधर गया।
(D)वह पेड़ के नीचे है।
Answer- (A)
(86) प्रयोग के अनुसार क्रियाविशेषण के कितने भेद होते है?
(A)दो
(B)चार
(C)तीन
(D)पाँच
Answer- (C)
(87) इनमें से कौन सी शब्द तत्सम से हिन्दी बनाया गया है ?
(A)आम
(B)घोटक
(C)सूचि
(D)गोमल
Answer- (A)
(88) इनमें से कौन सी शब्द देशज है ?
(A)चिड़ियाँ
(B)कीमत
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(89)श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?
(A)अकर्मक क्रिया
(B)सकर्मक क्रिया
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(90) अर्थ के अनुसार संयुक्त क्रिया के कितने भेद होते है?
(A)99
(B)90
(C)80
(D)97
Answer- (A)
Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams
(91) स्त्री-पुरुष का जोड़ा, कहलाता है ?
(A)दम्पति
(B)माननीय
(C) विधुर
(D)प्रियदर्शी
Answer- (A)
(92) जहाँ लोगों का मिलन हो, कहलाता है ?
(A)संगम
(B) ग्रामीण
(C) सम्मेलन
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(93)इनमें से चोर का पर्यायवाची कौन है ?
(A)मोषक
(B) शशि
(C) बेशर
(D)धनद
Answer- (A)
(94) इनमें से हवा का पर्यायवाची कौन है ?
(A)धीर
(B)तनुज
(C) बयार
(D)नाराच
Answer- (C)
(95)’कान कतरना’ मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)बहुत तेज दौड़ना
(B)बहुत चालाक होना
(C) सोच-विचार में पड़ना
(D)बहुत आदर करना
Answer- (B)
(96) ‘अपना किया पाना’ मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)शर्मिन्दा होना
(B)परेशान करना
(C) अन्याय करना
(D)कर्म का फल भोगना
Answer-(D)
(97) ‘स्वार्थी होना’ इस अर्थ का मुहावरे बताइए ?
(A)अपनी खिचड़ी अलग पकाना
(B)आँच न आने देना
(C) आसन डोलना
(D)आसमान टूट पड़ना
Answer-(A)
(98) ‘मक्खियाँ मारना’ मुहावरे का अर्थ बताइए ?
(A)इन्तजार करना
(B)लाभ के बदले हानि
(C) बेकार बैठे रहना
(D)साहसिक कार्य
Answer- (C)
(99) ‘दूध का दूध पानी का पानी’ लोकोक्तियाँ का अर्थ बताइए ?
(A)सही निर्णय
(B)कपटपूर्ण आचरण
(C)(A) और (B) दोनों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(100) ‘आत्मा’ का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?
(A)अनात्मा
(B)अनादर
(C)अमीर
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams
(101) ‘तरुण’ का विपरीतार्थक शब्द बताइए ?
(A)मंद
(B)सुस्त
(C)वृद्ध
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(102) इनमें से कौन-सी विपरीतार्थक शब्द ‘पतझड़’ का अर्थ है ?
(A)वसंत
(B)विस्तार
(C)सर्दी
(D)शीतल
Answer- (A)
(103) इनमें से कौन-सी युग्म शब्द सही है ?
(A)अंश- हिस्सा
(B)उपकार- भलाई
(C)कुल- किनारा
(D)तरंग- घोड़ा
Answer- (B)
(104) इनमें से कौन-सी युग्म शब्द गलत है ?
(A)नगर- शहर
(B)नशा- मद
(C)नारी- स्त्री
(D)निसान- चिह्न
Answer- (D)
(105) इनमें से कौन-सी शब्द अशुद्ध है ?
(A)कलश
(B)कल्याण
(C)रसायण
(D)पूण्य
Answer- (D)
(106) इनमें से कौन-सी शब्द शुद्ध है ?
(A) प्राण
(B)भष्म
(C)हिंदु
(D)चिन्ह
Answer- (A)
(107) सन्मान का शुद्ध रूप कौन सा होगा ?
(A) सम्मान
(B)समान
(C)सनमान
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(108) निम्न मे से अल्प प्राण वर्ण कौन से है ?
(A) अ, आ
(B) क, ग
(C) थ, ध
(D) फ, भ
Answer- (B)
(109) तुम, तुमने, तुमलोगो यह वाक्य किस वचन से है ?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्वि वचन
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(110) ‘गिरीश’ में कौन सा संधि है ?
(A) दीर्घ संधि
(B) गुण संधि
(C) अयादि संधि
(D) वृद्धि संधि
Answer- (A)