हिमालय पर्वत की नदियों की विशेषता है – वर्ष भर बहती है
दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा किसनदी को कहा जाता है ? माही
घडियालों की शरण स्थली किसे कहा जाता है ? चम्बल को
रेगिस्तान वनरोपण और भू संरक्षण केंद्र कहाँ स्थित है? जोधपुर
खनन क्षेत्र में होने वाली आय की दृष्टि से राजस्थानका देश में कोनसा स्थान है ? आठवां
राजस्थान में हीरे के भंडारों की खोज कहाँ हुई ? केसरपुरा [चित्तोडगढ]
राजस्थान में बेन्टोनाइट के भंडार कहाँ स्थित है ?झालावाड
सोनू (जैसलमेर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?चूना पत्थर
किस क्षेत्र में पीला इमारती पत्थर मिलते है ? जैसलमेर
सर्वाधिक विक्रय मूल्य अर्जित करने वाला राजस्थान का खनिज कोनसा है ? संगमरमर
राजस्थान में सीसे की सबसे बड़ी खान कहाँ स्थित है ? जावर
राजस्थान में काला पत्थर बहुतायत में कहाँ पाया जाता है ? सिरोही
देश का कितना प्रतिशत एस्बेस्टस राजस्थान की खानों से प्राप्त होता है? 98%
सबसे अधिक नदियाँ किस संभाग में पाई जाती है ? कोटा
मांडलगढ़ के पास कौनसी तीन नदियाँ त्रिवणी संगम बनाती है ? बनास, बेडच, और मेनाल नदियाँ
बीसलपुर बांध किस नदी पर स्थित है ? –बनास नदी पर
कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कोनसी है ? माही
राजस्थान में खारे पानी की झीले में सागर के अवशेष है ? –टेथिस सागर
पश्चिमी रेगिस्तान की सबसे लम्बी नदी है ? –बनास नदी
विश्व की सबसे प्राचीन वलित पर्वतमाला है ?अरावली
अरावली की सबसे ऊँची छोटी- गुरुसिखर
राजस्थान में अरावली उत्तर पूर्व में किस जिलेमें प्रवेश करती है – झुंझुनू
राजस्थान का आर्द्रतम जिला कोनसा है –झालावाड
राजस्थान का सबसे शुष्क स्थान कोनसा है? फलोदी
राजस्थान में डूंगरपुर और बांसवाडा को पृथक करने वाली नदी है? माही नदी
राजस्थान में बांध बरेठा बांध कहाँ स्थित है? भरतपुर
चूलिया प्राप्त किसनदी पर स्थित है?चम्बल
लूनी नदी का उदगम स्थल कहाँ है? आना सागर
राजस्थान में किस जिले में सबसे ज्यादा वन पाए जाते है?उदयपुर
राजस्थान की सीमा किस राज्य से सर्वाधिक लम्बाई में लगती है ? मध्यप्रदेश
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ? 10 .41 % (प्रथम स्थान)
राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है-5920 किमी
राजस्थान का पाकिस्तान से लगाती सर्वाधिक लम्बी सीमा वाला जिला कोनसा है ? जैसलमेर (471 Kms)
राजस्थान में मेगनीज हतु का सबसे बड़ा उत्पादक जिला कोनसा है ? बांसवाडा
देश की एकमात्र टंगस्टन की खान राज्य में कहाँ स्थित है ? डेगाना नागौर
राजस्थान का सबसे अधिक फेल्सपार किस जिले से प्राप्त किया जाता है ? अजमेर
मांडो की पाल (डूंगरपुर) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ? फलोराइट
झामर कोटडा क्षेत्र किस जिले में स्थित है ? उदयपुर
राजस्थान का सबसे बड़ा जिप्सम का जमाव कहाँ मिलता है?जामसर (बीकानेर)
अरावली पर्वत श्रंखला का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ? गुरुशिखर (1727 मी.) माउंट आबू (सिरोही )
राजस्थान में संभागो और जिलो की संख्या ? 7 संभाग और 33 जिले
राजस्थान में छप्पनिया अकाल किस वर्ष पङा ? 1956 वि. स.
राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है ? दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
राजस्थान में सर्दियो में वर्षा मुख्यत: होती है ? उत्तर पश्चिमी हवाओ से
गरीबी रेखा के निर्धारण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में कितने केलोरी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन को मानक मन गया है ? 2400 केलोरी
गरीबी रेखा के निर्धारण हेतु शहरी क्षेत्र में कितने केलोरी प्रति व्यक्ति प्रतिदिन को मानक मन गया है ? 2100 केलोरी
डी.टी. लकडावाला ने किस फ़ॉर्मूले का निर्माण किया ?निर्धनता मापनका फार्मूला
राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है ?3,42,239 वर्ग किमी (1,32,139 वर्ग मील)
राजस्थान की भौगोलिक स्थिति ?23°30 एवं 30°12 उत्तरी अक्षांस 69°30 एवं 78°17 पूर्वी देशान्तर के मध्य
राजस्थान की लम्बाई कितनी है ? पूर्व से पश्चिम 869 किमी एवं उत्तर से दक्षिण 826 किमी
जून माह में सूर्य किस जिले में लम्बत चमकता हैबॉसवाङा
राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला स्थान कोनसा है ? माउन्ट आबू
राजस्थान का सबसे अधिक वर्षा वाला जिला कोनसा है ? झालावाड
राजस्थान का सबसे कम वर्षा वाला जिलाकोनसा है ? जैसलमेर
राजस्थान की सीमा सबसे कम किस राज्य से लगती है ? पंजाब
राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा सर्वाधिक जिलों से लगती है ? पाली (8 जिलो से)
राजस्थान की सीमा से लगे पडौसी राज्य? इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब, उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
राजस्थान के किस जिले में सूर्य किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है ?श्रीगंगानगर
उङिया पठार किस जिले में स्थित है ?सिरोही
गोगुन्दा और कुम्भलगढ़ के मध्य का भाग कहलाता है? भोराठ का पठार
राजस्थान के पूर्णतया वनस्पति रहित क्षेत्र है?समगॉव (जैसलमेर)
रेगिस्तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्या कहते है? धोरे
अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी कौन सी है? सेर ( 1597 मीटर )
राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र जिला कोनसा है ? झालावाड
राजस्थान का सबसे अधिक आर्द्र स्थान कोनसा है ? माउन्ट आबू (सिरोही)
राजस्थान का सर्वाधिक शुष्क स्थान कोनसा है ?फलोदी (जोधपुर)
राजस्थान का सबसे गरम स्थान कोनसा है? चूरू
राजस्थान का सर्वाधिक ठंडा स्थान कोनसा है ? माउन्ट आबू
राजस्थान का सर्वाधिक लू और आंधी वाला जिला कोनसा है ? श्रीगंगानगर
राजस्थान का सर्वाधिक बंजर और व्यर्थ भूमि वाला जिला कोनसा है ? जैसलमेर
राजस्थान में मिटटी का सर्वाधिक अवनालिका अपरदन करने वाली नदी कोनसी है ? चम्बल
मीठे पानी की एशियाकी सबसे बड़ी झील कोनसी है ? जयसमंद
लूनी नदी का जल किस स्थान के बाद खारा होता है ? बालोतरा (बाडमेर)
भारत की दूसरी सबसेबड़ी खारे पानी की झील कोनसी है ? सांभर
राजस्थान की सबसे सबसे ऊंची झील कोनसी है ? नक्की झील
राजस्थान की मरूगंगा और जीवन रेखा किसे कहा जाताहै ? इंदिरा गाँधी नहर
बाणगंगा राजस्थान के किन तीन जिलों में बहती है ? जयपुर, दौसा एवंभरतपुर
माही-बजाज सागर परियोजना का फैलाव किस क्षेत्र में है? राजस्थान तथा मध्य प्रदेश
गैव सागर स्थित है? डूंगरपुर
पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसेलम्बी नदी कोनसी है? बनास
राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कोनसी है ? चम्बल और माही
बनास नदी का उदगम स्थल है ? खमनोर (राजसमन्द)
राजस्थान में चलने वाली शुष्क और धूलभरी हवाएं कहलाती है- लू