गोहद का क़िला
गोहद का क़िला मध्य प्रदेश के भिंड ज़िले में स्थित है। यह ऐतिहासिक क़िला राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है।
- यह क़िला जाट राजा महा सिंह ने 16वीं शताब्दी में बनवाया था।
- वर्तमान में गोहद क़िला क्षतिग्रस्त अवस्था में है, किंतु इसके एक महल में अनेक सरकारी कार्यालय हैं।
- क़िले के महल में की गई शानदार नक्काशियाँ बेहद आकर्षक हैं। क़िले का ‘कछरी महल’ ईरानी कला का एक बेहतरीन नमूना है।
अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now