भारतीय संविधान – प्रश्नोत्तरी
प्रश्न 1- भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ।
उत्तर – 9 दिसम्बर 1946 ।
प्रश्न 2- संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था ।
उत्तर – डॉ. राजेंन्द्र प्रसाद ।
प्रश्न 3- संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष कौन था ।
उत्तर – डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा ।
प्रश्न 4- संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ।
उत्तर – डॉ. भीमराव अम्बेडकर ।
प्रश्न 5- संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया ।
उत्तर – एम. एन. राय ।
प्रश्न 6- भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था ।
उत्तर – कैबिनेट मिशन योजना (1946) ।
प्रश्न 7- संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्यक्ति ने की ।
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक ।
प्रश्न 8- संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे ।
उत्तर – 70 ।
प्रश्न 9- संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नही लिया ।
उत्तर – हैदराबाद ।
प्रश्न 10- बी. आर. अम्बेडकर कहॉं के संविधान सभा में निर्वाचित हुए ।
उत्तर – बंगाल से ।
प्रश्न 11- संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था ।
उत्तर – बी. एन. राव ।
प्रश्न 12- संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ ।
उत्तर – 29 अगस्त 1947 ।
प्रश्न 13- संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ।
उत्तर – जवाहर लाल नेहरू ।
प्रश्न 14- संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया ।
उत्तर – स्वराज पार्टी ने 1924 में ।
प्रश्न 15- संविधान सभा में भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया ।
उत्तर – 26 नवम्बर 1946 ।
प्रश्न 16- संविधान को बनाने में कितना समय लगा ।
उत्तर – 2 वर्ष 11 माह 18 दिन ।
प्रश्न 17- संविधान में कितने अनुच्छेद है।
उत्तर – 444 ।
प्रश्न 18- संविधान में कितने अध्याय है।
उत्तर – 22 ।
प्रश्न 19- भारतीय सभा में कितनी अनुसूचियॉ है।
उत्तर – 12 ।
प्रश्न 20- संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ ।
उत्तर – वर्गीय मताधिकार पर ।
भारतीय संविधान – प्रश्नोत्तरी
- संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी-9 दिसंबर1946
- आंध्र प्रदेश राज्य का गठन किस वर्ष किया गया-1953
- मतदाता दिवस कब मनाया जाता है-25 जनवरी
- संविधान सभा की प्रथम बैठक के अध्यक्ष कौन थे- सच्चिदानंद सिन्हा( अस्थाई अध्यक्ष)
- भारत सरकार का लेखांकन का कार्य कौन करता है- महालेखाकार
- कारगिल दिवस का गठन किस वर्ष हुआ-26 जुलाई
- भारत सरकार का प्रथम विधिक सलाहकार कौन होता है -महान्यायवादी
- उद्देशिका प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया- पंडित जवाहरलाल नेहरू
- प्रधानमंत्री के कर्तव्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 78
- भारत में संविधान सभा के निर्माण का आधार क्या था- कैबिनेट मिशन योजना 1946
- प्रस्तावना में भारत शब्द कितनी बार उल्लेख हुआ है- दो बार
- प्रारूप समिति का गठन कब किया गया-29 अगस्त1947
- संविधान में भारत को क्या कहा गया है- राज्यों का संघ
- भारत के संविधान को लागू कब किया गया- 26 जनवरी 1950
- संपत्ति का अधिकार मौलिक अधिकार के रूप में किस संशोधन द्वारा समाप्त किया गया- 44 वें संविधान संशोधन द्वारा
- मुस्लिम हेतु प्रथक निर्वाचन प्रणाली लागू की गई- मार्ले मिंटो सुधार द्वारा
- 10वीं अनुसूची का संबंध किससे है- दल-बदल विधेयक
- उद्देश्य प्रस्ताव कब प्रस्तुत किया गया-13 दिसंबर1946
- नगर पालिकाओं को संवैधानिक मान्यता किस संशोधन द्वारा प्रदान की गई है- 74 संविधान संशोधन
- झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे- जे बी कृपलानी
- धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है- अनुच्छेद 25
- पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है-24 अप्रैल
- भारत के संविधान को अंगीकृत करने की तिथि क्या है-26 नवंबर1949
- देश के एकमात्र निर्विरोध राष्ट्रपति कौन चुने गए-नीलम संजीव रेड्डी
- प्रारूप समिति को कब पारित किया गया-23 फरवरी1948
- पॉकेट वीटो( जेबी वीटो) का इस्तेमाल किस राष्ट्रपति ने किया- ज्ञान जैल सिंह
- उद्देश्य प्रस्ताव कब पारित किया गया-22 जनवरी1947
- भारत में जनहित याचिका वाद(Public Interest Litigation) का जनक किसे कहा जाता है -P. N. भगवती
- संविधान सभा के स्थाई अध्यक्ष कौन और कब बने-राजेंद्र प्रसाद, 11 दिसंबर1946
- संयुक्त उच्च न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की जाती है- संसद द्वारा
- प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे- डॉ. भीमराव अंबेडकर
- संविधान सभा के उपाध्यक्ष कौन थे -एच. सी. मुखर्जी
- कैबिनेट मिशन में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी निर्धारित की थी-389
- संविधान संशोधन प्रक्रिया कहां से ली गई है- दक्षिण अफ्रीका से
- संविधान निर्माण के समय संविधान में कितनी अनुसूचियां थी-8
- मूल कर्तव्य किस की अनुशंसा पर जोड़े गए थे -सरदार पूर्ण सिंह
- 42 वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कितने शब्द जोड़े गए थे- समाजवादी धर्मनिरपेक्ष एवं एकता और अखंडता
- संविधान में समवर्ती सूची का प्रावधान कहां से लिया गया है -ऑस्ट्रेलिया से
- मूल कर्तव्य किस के संविधान से लिए गए हैं- भूतपूर्व सोवियत संघ
- ग्यारहवीं अनुसूची किस संविधान संशोधन के द्वारा जुड़ी हुई- 73वें संविधान संशोधन द्वारा 1992
- मूल कर्तव्यों को किस भाग तथा अनुच्छेद में डाला गया है- अनुच्छेद 51A तथा भाग 4A
- दसवीं अनुसूची किस संविधान संशोधन के द्वारा जोड़ी गई- 52 वे संविधान संशोधन द्वारा 1985 में
- भारतीय संविधान में अनुसूचियां की संख्या कितनी है- 12 अनुसूची
- किस सूची में पंचायती राज व्यवस्था ओं का वर्णन किया गया है- 11वीं अनुसूची
- भारत की 22 भाषाओं का उल्लेख किस अनुसूची में मिलता है- आठवीं अनुसूची
- 92 संविधान संशोधन द्वारा कौन-कौन सी भाषाएं जोड़ी गई है- बोडो, डोगरी, मैथिली, संथाली (BDMS)
- केंद्र तथा राज्य के बीच शक्तियों का बंटवारा किस अनुसूची के अंतर्गत आता है- सातवीं अनुसूची
- अवशिष्ट शक्तियों को केंद्र को सौंपने का लक्षण लिया गया है -कनाडा के संविधान से
- सातवीं अनुसूची में किस प्रकार की अनुसूची ओं का वर्णन है- संघ सूची, राज्य सूची ,समवर्ती सूची
- किस अधिनियम द्वारा भारत का गवर्नर जनरल पद सृजित किया गया -1833 का चार्टर एक्ट
- किस अनुसूची में अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजाति के बारे में वर्णन किया गया है- पांचवी अनुसूची
- भारत के प्रथम वायसराय कौन थे -लॉर्ड कैनिंग
- दलबदल विधेयक से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख किस अनुसूची के अंतर्गत आता है- दसवीं अनुसूची
- 14 वर्ष से कम आयु के बच्चे कारखाने में काम नहीं कर सकते किस अनुच्छेद के द्वारा कहा गया है- अनुच्छेद 24
- वायसराय का पद कब सृजित किया गया- 1858 का भारत शासन अधिनियम
- हम भारत के लोग… जैसी शब्दावली का उल्लेख संविधान में कहां किया गया है -प्रस्तावना में
- न्यायिक समीक्षा की अवधारणा कहां से ली गई है- अमेरिका से
- बंगाल के पहले गवर्नर कौन थे -वारेन हेस्टिंग्स
- राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के द्वारा दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाता है -अनुच्छेद 108
- सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे- हीरालाल जी कानिया
- भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत क्या है -1935 का भारत शासन अधिनियम
- पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता हेतु किस समिति ने सिफारिश की थी- लक्ष्मी मल्ल सिंघवी
- 1935 के अधिनियम को किसने दासता का अधिकार पत्र कहा -पंडित जवाहरलाल नेहरू
- संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे- सर बी.एन राव
- विधि दिवस कब मनाया जाता है -26 नवंबर
- मंत्रिमंडल शब्द का उल्लेख किस अनुच्छेद में है -अनुच्छेद 352
- प्रथम बार राष्ट्रीय ध्वज कब फहराया गया था -26 जनवरी 1930
- शिक्षण संस्थानों में धार्मिक शिक्षा का प्रतिबंध किस अनुच्छेद के तहत लगाया गया- अनुच्छेद 28
- कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा हुई- लाहौर 1929
- मतदाता की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन द्वारा की गई- 61 संविधान संशोधन1989
- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर किस प्रदेश से संविधान सभा में सदस्य थे -मुंबई
- राष्ट्रीय ध्वज की डिजाइन किसने तैयार की थी – पिंगली वेंकैया
- आधुनिक भारत का मनु किसे कहा जाता है- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर
- दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को बुला सकता है -राष्ट्रपति
- भारत में प्रथम आम चुनाव कब हुआ- 1951-52
- नवी अनुसूची किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ी गई -प्रथम संविधान संशोधन द्वारा 1951
- संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में संशोधन किस संशोधन के द्वारा किया गया -42 वें संविधान संशोधन द्वारा
- शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है -अनुच्छेद 23- 24
- मौलिक अधिकार किस देश के संविधान से लिए गए हैं -अमेरिका
- किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी का दर्जा दिया गया -69 वें संविधान संशोधन द्वारा
- ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन का अंत किस अधिनियम द्वारा किया गया- 1858 का भारत शासन अधिनियम
- लोक लेखा समिति में कितने और किस सदन के सदस्य होते हैं- 22 सदस्य( लोकसभा-15, राज्यसभा-7)
- राष्ट्रीय आपात किस में कौन सा अनुच्छेद का निलंबन को जाता है- अनुच्छेद 19
- संसद की प्रथम बैठक कब हुई थी -13 मई 1952
- कौन अपने पद की शपथ नहीं लेता है – लोकसभा अध्यक्ष
- 73 वें और 74 वें संविधान संशोधन के समय देश के प्रधानमंत्री कौन थे – P.V.नरसिम्हा राव
- भारत का राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है -अनुच्छेद 52
- महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख किस अनुच्छेद में है- अनुच्छेद 61
- भारत का उप राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है- अनुच्छेद 63
- भारतीय संविधान का मैग्नाकार्टा किस भाग को कहा जाता है- भाग 3 (मौलिक अधिकार)
- धन विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है- लोकसभा
- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किस अधिकार को भारतीय संविधान की आत्मा कहा है-संवैधानिक उपचारों का अधिकार( अनुच्छेद 32)
- किस संशोधन द्वारा संपत्ति के मूल अधिकार को एक कानूनी अधिकार बनाया गया -44 वें संविधान संशोधन 1979
- राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है -उपराष्ट्रपति
- केंद्र और राज्य के बीच संबंध ,समवर्ती सूची, प्रस्तावना की भाषा कहां से लिए गए- ऑस्ट्रेलिया
- राष्ट्रपति संसद में कितने सदस्य मनोनीत करता है- 14( राज्यसभा-12, लोकसभा-2 )
- प्राक्कलन समिति में कितने और किस सदन के सदस्य होते हैं- लोकसभा के 30 सदस्य
- धन विधेयक किस अनुच्छेद में उल्लेखित है -अनुच्छेद 110
- प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे- सरदार बल्लभ भाई पटेल
- संसद में धन विधेयक को प्रस्तुत करने के पूर्व किसकी अनुमति आवश्यक है -राष्ट्रपति