प्रोसेसिंग डिवाइस (processing device)

computer process 515x360 - प्रोसेसिंग डिवाइस (processing device)

प्रोसेसिंग डिवाइस (Processing Device)

सिस्टम यूनिट (संचालन इकाई) : निविष्ट आँकड़ो का प्रौसेसिंग इस “यूनिट” द्वारा होता है। सिस्टम यूनिट का वह “मूलभूत उपकरण” है, जो क्रियान्वयन प्रक्रिया का प्रमुख आधार होता है। यह “माइक्रोप्रौसेसर” कहलाता है।

मदर बोर्ड : यह सिस्टम यूनिट का एक दूसरा यंत्र है। “मदर बोर्ड” में कंप्यूटर के लिए अपेक्षित एक विशेष स्तरीय “सर्क्यूटरी” होती है। इसमे कुछ खॉचे (स्लॉट) भी होते है जिनमे “इनपुट” व “आउटपुट” यंत्रो को संलग्न किया जाता है।

सेन्ट्रल प्रौसेसिंग यूनिट” (सी.पी.यू) : सी.पी.यू. या “माइक्रोप्रौसेसर” कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, जो सिस्टम यूनिट के अन्दर सुव्यवस्थित रूप से लगा होता है। यह आँकड़ों के प्रोसेसिंग, स्टोरिंग एवं सूचनाओं को पुनः प्राप्त (रिट्रीविंग) करने का कार्यभार सम्हालता है। लगभग सभी निर्देश, सूचनाएँ तथा कार्य, कंप्यूटर के माइक्रोप्रौसेसर से होकर गुज़रते है।

computer process 300x221 - प्रोसेसिंग डिवाइस (processing device)
• “सेन्ट्रल प्रौसेसिंग यूनिट” (सी.पी.यू) : सी.पी.यू. या “माइक्रोप्रौसेसर” कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, जो सिस्टम यूनिट के अन्दर सुव्यवस्थित रूप से लगा होता है। यह आँकड़ों के प्रोसेसिंग, स्टोरिंग एवं सूचनाओं को पुनः प्राप्त (रिट्रीविंग) करने का कार्यभार सम्हालता है। लगभग सभी निर्देश, सूचनाएँ तथा कार्य, कंप्यूटर के माइक्रोप्रौसेसर से होकर गुज़रते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *