हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत पहाड़ियों और रहत्स्यमयी जंगलों के कारण ही शिमला जैसी जगह लाखों की संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।
पालमपुर का नाम सुनते ही आँखों के सामने एक खूबसूरत सा हरियाली भरा दृश्य बनने लगता है। सोचो अगर पालमपुर जैसी जगह को बिना देखे ही महसूस करने से अच्छी फीलिंग आती है
चंडीगढ़ से लगभग 60 किलोमीटर पर बसा कसौली हिमाचल प्रदेश की एक खूबसूरत जगह है। यहां का मौसम बदलते देर नहीं लगती कभी यहां पर भारी बारिश तो कभी कड़ाके की ठंड पड़ने लगती है
हिमाचल प्रदेश के ट्रिप में मैक्लोडगंज जैसी जगह आपकी यात्रा को बेहद ख़ास बना देगी। इस जगह पर आप त्रिउंड, भागसूनाथ मंदिर ओर झरना, नामग्याल मठ जैसी जगह पर घूमकर एन्जॉय कर सकते है।
साहसिक गतिविधियों के लिए बीर बिलिंग बेहद उम्दा जगह है यहां से आप कुदरत के रंगीन नजारों को बेहद करीबी से महसूस कर सकते है ध्यान और आध्यात्मिक अध्ययन के लिए बीर बिलिंग से अच्छा कोई स्थान हो ही नहीं सकता।
बर्फबारी का मजा लेने के लिए कुफरी एक खास पर्यटक स्थल है हिमाचल प्रदेश की इस जन्नत जैसी जगह पर बहुत से लोग हनीमून और छुट्टियां मनाने आते है। शिमला से करीबन 10 किलोमीटर की दूरी पर यह जगह सच में सकून भरी है
सोलन ऐसी जगह है जहां जाकर आप उसकी सुंदरता में खो जाएंगे, क्योंकि यहां पर देवदार के ऊँचे वृक्ष, बर्फीली चोटियां, और शांतिप्रिय माहौल आपकी रूह को काफी सकून देगा।
किन्नौर की खूबसूरती को इग्नोर नहीं किया जा सकता, क्योंकि लोग दूर दूर से यहां के खूबसूरत वातावरण का आनंद लेने आते है किन्नौर घूमने के साथ साथ आप यहां की पास जगहों का भी भ्रमण कर सकते है।