• “सेन्ट्रल प्रौसेसिंग यूनिट” (सी.पी.यू) : सी.पी.यू. या “माइक्रोप्रौसेसर” कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, जो सिस्टम यूनिट के अन्दर सुव्यवस्थित रूप से लगा होता है। यह आँकड़ों के प्रोसेसिंग, स्टोरिंग एवं सूचनाओं को पुनः प्राप्त (रिट्रीविंग) करने का कार्यभार सम्हालता है। लगभग सभी निर्देश, सूचनाएँ तथा कार्य, कंप्यूटर के माइक्रोप्रौसेसर से होकर गुज़रते है।