वचन हिंदी व्याकरण Word Hindi Grammar
1. हिन्दी में वचन के कितने भेद हैं?
(A) एक
(B) तीन
(C) दो
(D) चार
उत्तर- (C)
2. कौन-सा शब्द बहुवचन में प्रयुक्त होता है?
(A) शिशु
(B) आँसू
(C) भक्ति
(D) ग्रंथ
उत्तर- (B)
3. किस वाक्य में वचन का सही प्रयोग हुआ है?
(A) मेरी होश उड़ गई।
(B) हमारे होश उड़ गई।
(C) मैं होश उड़ गया।
(D) मेरे होश उड़ गए।
उत्तर- (D)
4. वर्षा शब्द का उचित बहुवचन चुनिए?
(A) वर्षाएँ
(B) वर्षाओं
(C) वर्षा
(D) वर्षागण
उत्तर-(C)
5. कौन-सा शब्द हमेशा एकवचन में प्रयुक्त होता है?
(A) माल
(B) दर्शन
(C) होश
(D) हस्ताक्षर
उत्तर- (A)
6. ‘खूँटी’ शब्द का बहुवचन बताइए?
(A) खूँटियाँ
(B) खुँटिया
(C) खूटियों
(D) खूँटिया
उत्तर- (A)
7. ‘एक’ का बहुवचन क्या हैं?
(A) बहुत
(B) अनेक
(C) ज्यादा
(D) दो
उत्तर-(B)
8. पुस्तक का बहुवचन क्या है?
(A) पुस्तकें
(B) पुस्तकों
(C) पुसतकें
(D) पुस्तकाएँ
उत्तर- (A)
9. आँसू का बहुवचन रूप हैं?
(A) आँसूएँ
(B) आँसू
(C) आँसुएँ
(D) पद ही बहुवचन है
उत्तर- (D)
10. चिड़िया का बहुवचन रूप है?
(A) चिड़ियाँ
(B) चिड़ियों
(C) चिड़ियाएँ
(D) चिड़िया
उत्तर- (A)
11. बालक का स्त्रीवाचक शब्द है?
(A) बालकी
(B) बालिका
(C) बालमा
(D) बलिका
उत्तर- (B)
12. हिन्दी में कौन-सा शब्द हमेशा बहुवचन में ही रहता है?
(A) वर्षा
(B) पेड़
(C) कथा
(D) हस्ताक्षर
उत्तर- (D)
13. वाच्य कितने प्रकार के होते है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः
उत्तर- (A)
14. ‘चाकू’ शब्द का बहुवचन होगा?
(A) चाकू
(B) चाकूएँ
(C) चाकुओं
(D) चाकुओ
उत्तर- (A)
15. हिन्दी में कौन-सा शब्द हमेशा बहुवचन में ही रहता हैं?
(A) वर्षा
(B) पेड़
(C) कथा
(D) हस्ताक्षर
उत्तर- (D)
16. निम्नलिखित में से कर्तृवाच्य का वाक्य बताइए?
(A) तुलसीदास ने रामचरितमानस लिखी।
(B) राम द्वारा रावण को मारा गया।
(C) आज टहलने चला जाए।
(D) छात्रों द्वारा फुटबाल खेली जाती हैं।
उत्तर- (A)
17. वह कौन-सा शब्द है जो प्रायः बहुवचन में प्रयुक्त होता हैं?
(A) देव
(B) छात्र
(C) नक्षत्र
(D) प्राण
उत्तर- (D)
18. सदा एकवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द हैं?
(A) पौधा
(B) पुस्तक
(C) सहायता
(D) लड़का
उत्तर- (C)
(19) निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा वचन जोड़ा सही नहीं हैं?
(A) सोना-सोना
(B) धेनु-धुनुएँ
(C) छात्र-छात्रगण
(D) आटा-आटे
उत्तर- (D)
(20) निम्नलिखित विकल्पों में से एकवचन शब्द कौन-सा हैं?
(A) दर्शन
(B) नदी
(C) घरों
(D) लताओं
उत्तर- (B)
(21) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द दोनों वचनों में समान रहता हैं?
(A) कथा
(B) सरसों
(C) लता
(D) कुटी
उत्तर- (B)
(22) वचन की दृष्टि से कौन-सा जोड़ा सही नहीं हैं?
(A) लता-लताएँ
(B) घोड़ा-घोड़े
(C) किताब-किताबे
(D) सखी-सखीयाँ
उत्तर- (D)
(23) निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द सदैव बहुवचन होता हैं?
(A) लड़का
(B) प्राण
(C) घोड़ी
(D) चिड़िया
उत्तर- (B)
(24) किसका प्रयोग सदैव बहुवचन में होता हैं?
(A) दर्शन
(B) नारी
(C) लता
(D) गाय
उत्तर- (A)
(25) ‘पति’ शब्द का अविभक्तिक बहुवचन होता हैं?
(A) पतियों
(B) पतीयों
(C) पति
(D) पतिएँ
उत्तर- (C)
(26) ‘आजकल भारत की जनता भी अधिकाधिक शिक्षित हो गई है।’ रेखांकित शब्द का वचन हैं?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्विवचन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(27) बहुवचनवाची अव्यय हैं?
(A) बर
(B) ले
(C) मन
(D) मा
उत्तर- (D)
(28) ‘वधू’ का बहुवचन रूप होगा?
(A) वधूएँ
(B) बधुओं
(C) वधुएँ
(D) बधुऐ
उत्तर- (C)
(29) सदा एक वचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द?
(A) पौधा
(B) पुस्तक
(C) सहायता
(D) लड़का
उत्तर- (C)
(30) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द सदा बहुवचन में प्रयोग होता हैं?
(A) शिशु
(B) भक्ति
(C) पुस्तक
(D) प्राण
उत्तर- (D)
(31) ‘तिथि’ शब्द का बहुवचन है?
(A) तिथियों
(B) तिथीयों
(C) तिथियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
(32) व्याकरण में ‘वचन’ का सही अर्थ क्या है?
(A) प्रतिज्ञा
(B) बोली
(C) भाषा
(D) संख्या
उत्तर- (D)
(33) इनमें से एकवचन-बहुवचन का कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) घोड़ा-घोड़े
(B) आँसू-आँसुओं
(C) गली-गलियाँ
(D) चिड़िया-चिडियाँ
उत्तर- (B)
(34) गुड़िया का बहुवचन होगा?
(A) गुड़ियाँ
(B) गुड़ियों
(C) गुडियौं
(D) गुड़ियायें
उत्तर- (A)
(35) ‘श्रीमती’ शब्द का बहुवचन होगा?
(A) श्रीमतिनी
(B) श्रीमतीएँ
(C) श्रीमतीय
(D) श्रीमतियाँ
उत्तर- (D)
(36) ‘चाय’ शब्द मे वचन है?
(A) एकवचन
(B) द्विवचन
(C) बहुवचन
(D) कोई नही
उत्तर- (A)
(37) उसका प्राण निकाल गया। वाक्य मे किस प्रकार अशुद्धि है?
(A) सर्वनाम सम्बन्धी
(B) वचन सम्बन्धी
(C) लिंग सम्बन्धी
(D) वर्तनी सम्बन्धी
उत्तर- (B)
(38) आदरणीय व्यक्ति के लिए सदैव प्रयोग किया जाता है?
(A) एकवचन का
(B) बहुवचन का
(C) द्विवचन
(D) कोई नही
उत्तर- (B)
(39) निम्नलिखित मे से कौन सा शब्द नित्य बहुवचन मे ही प्रयुक्त होता है?
(A) सामान
(B) माल
(C) दुध
(D) दर्शन
उत्तर- (D)
(40) सोना महंगा है। रेखांकित (सोना) शब्द मे वचन है?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों
(D) कोई नही
उत्तर- (A)
(41) ‘नदी’ शब्द का बहुवचन रूप क्या हैं?
(A) नदी
(B) नदियाँ
(C) नदीयाँ
(D) नदियों
उत्तर- (B)
(42) ‘आगरा’ का बहुवचन होगा?
(A) आगरे
(B) आगरों
(C) आगरें
(D) बहुवचन नहीं होगा
उत्तर- (D)
(43) ‘प्राण’ और ‘अक्षत’ इन दोनों शब्दों को किस वचन के अंतर्गत रखेंगे?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) द्विवचन
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर- (B)
(44) आदर प्रकट करने के लिए प्रयोग किया जाता है?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) विशेषण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
(45) वह शब्द जिसका बहुवचन नहीं बनाया जा सकता?
(A) मेज़
(B) अमित
(C) बहन
(D) माता
उत्तर- (B)
(46) इनमें कौन-सा शब्द सदैव एकवचन के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(A) होश
(B) लोग
(C) दर्शन
(D) जनता
उत्तर- (D)
(47) बंदरी का वचन परिवर्तन कीजिए?
(A) बंदरी
(B) बंदर
(C) बंदरियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C)
(48) इन शब्दों का प्रयोग सदैव एकवचन में होता है?
(A) सत्य जनता
(B) केला, संतरा
(C) बेटा, मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(49) चाँदी भी सस्ती कहाँ हैं। रेखांकित (चाँदी) शब्द मे वचन है?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A)
(50) ईश्वर तेरा भला करे। रेखांकित (ईश्वर) शब्द मे वचन है?
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
उत्तर- (A)